मड़ियादो बस्ती मुख्य मार्ग पर देर रात अज्ञात वाहन एक मकान से टकरा गया,घटना में मकान क्षतिग्रस्त हुआ जिसका प्लर औऱ छज्जा टूटकर गिर गया,आज गुरुवार सुबह 10 बजे घटना की सूचना मड़ियादो थाना पुलिस को मकान मालिक द्वारा दी गई है। बताया जा रहा गैसाबाद पुल से आवागमन बन्द होने से हटा पन्ना रूट के वाहन मड़ियादो बस्ती से निकल रहे हैं,