भूपसी नदी में तैरते मिला शव, पुलिस-एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करके निकाला बाहर अटरू सर्किल के कवाई थाना क्षेत्र के पारलिया गांव के समीप गुरुवार प्रातः भूपसी नदी से एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया।शव की शिनाख्त रघुनाथ बैरवा के रूप में हुई।