अटरु में जलझूलनी के पावन अवसर पर देव विमानो की भव्य शोभायात्रा निकाली गई साँय 4 बजे कस्बे के दो दर्जन मंदिरो के भव्य देव विमान हाटचौक पहुँचे जहाँ से एक साथ शोभा यात्रा के रूप मे नाचते भजनो की धूम पर विभिन्न समाज के मंदिरो के विमान समाज के प्रबुद्ध जनो के कान्धो पर भव्य रुप मे रवाना होकर खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुँचे जहाँ जलवा पूजन किया गया।