नशे से मुक्ति है जरूरी अभियान में छात्रों को किया जागरूक मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी चलाए जा रहे "नशे से मुक्ति है जरूरी" जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना शाहगढ़ पुलिस द्वारा मंगलवार की दोपहर 12 बजे शासकीय मॉडल स्कूल शाहगढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया , कार्यक्रम में छात्रों को नशे के दुष्परिणामों, सामाजिक व शारीरिक हानि बताई गई ।