सुठालिया के लखनवास में बने शा पशु चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं होने से आए दिन पशुपालक बीमारियों के चलते निजी डॉक्टर से उपचार कराने को मजबूर है।ग्रामीण गोलू,बबलू,मीणा,सोनू और सुनील गुर्जर ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि भी जब भी अस्पताल में अपने पशु को उपचार के लिए लाते हैं उन्हें ताला नहीं मटका मिलता है। क्षेत्र के 30 गांव के किसान पालक इसमें आते हे।