जिगना थाना क्षेत्र के बिलोनी गाँव में बाबा जी के घाट पर नहाते समय एक वृद्ध नदी में बह गया था। वहीं एसडीईआरएफ की टीम ने घटना स्थल ने एक किलोमीटर की दूरी पर वृद्ध का शव बरामद किया है। जिसको लेकर जिगना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे जिला अस्पताल पर शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं।