गुमला पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर टोटो थाना क्षेत्र के हरिजन मुहल्ला में छापामारी कर ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर 9,970 रुपये नकद एक वेट मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद किया हैं। पूछताछ में दोनों ने अन्य कारोबारियों के नाम भी बताए हैं।