निरंजन चौधरी पुत्र जानकी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए जबरिया पेड़ कटवाने से रोकने के लिए उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ से शिकायत कर न्याय मांग रहा है निरंजन का कहना है जमीन हमारी है हमारे पूर्वजों ने पेड़ लगाया है जिसे प्रधान द्वारा काट कर बेचने को बता रहे यह की जमीन ग्राम सभा की है जबकि जमीन हमारा है इसकी पैमाइस की जाए जो न्याय संगत है