हसनपुर में छड़ी मेले में जंपिंग झूले से गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। भावली गांव निवासी अमरीश (16) बुधवार शाम को मेले में गया था। जंपिंग झूले पर स्टंट करते समय वह गर्दन के बल गिर गया। इस दुर्घटना में उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। परिवार वाले उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।