शहर से यातायात दबाव कम करने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हरिद्वार बस अड्डे को शिफ्ट किए जाने की कवायद इन दोनों जोर- शोर से चल रही है। व्यापारियों ने बस अड्डे को शिफ्ट करने का विरोध करते हुए गुरुवार को बस अड्डे के गेट पर जाम लगा दिया। व्यापारियों के अनुसार शहर के बाहर बस अड्डे की स्थापना से व्यापार चौपट हो जाएगा और यात्रियों को भी परेशानी होगी।