बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के डगरुआ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दो स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य का फूटा काट कर शिलान्यास किया। डगरुआ प्रखंड के डगरुआ पंचायत वार्ड सात में प्रदीप के घर से कब्रिस्तान तक पीसीसी निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया।जबकि दूसरी सड़क डगरुआ पंचायत के मुस्तफा के घर से बनात मदरसा तक पीसीसी का निर्माण किया जाएगा।