गोवर्धनविलास पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मार्बल टाइल्स की आड़ में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 57 कार्टून जब्त किए। शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है। मुकेश कुमार पुत्र रूघा राम, निवासी – सुमेरपुर, जिला पाली। आरोपी बिना किसी अनुज्ञा के शराब को गुजरात ले जा रहा था।