क जैतीपुर कठार तारडीह गांव निवासी राहुल सरोज का पाँच वर्षीय बेटा रौनक बच्चों के साथ घर के बगल खेल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार इसी दौरान पड़ोसी राम लखन की गौशाला की चाहरदीवारी पर गेट के ऊपर रखा बारजा गिर गया और उसी की चपेट में आने से मासूम रौनक मलबे में दब गया। साथ में खेल रहे बच्चों के हल्ला गुहार मचाने पर परिजन समेत आसपास के लोग मौके पर आ गए।