ग्रामीण एस पी यांगचेन डोलकर भूटिया ने गुरुवार 4 बजे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर निवासी बाग टांडा और सर्कल निवासी बाग टांडा के रूप में हुई है।आरोपियों के साथ एक अन्य साथी भी शामिल था और उनकी निशानदेही पर चार अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं।शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि वारदात से दो दिन पहले आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के बेटे रित्विक गर्ग के घर