कपास किसानों के लिए मोबाइल एप ‘कपास किसान’ लॉन्च, समय पर करें पंजीकर खरगोन 03 सितंबर 2025। भारतीय कपास निगम लिमिटेड ने कपास किसानों की सुविधा के लिए ‘कपास किसान’ मोबाइल एप विकसित किया है। इस एप से किसान कपास सीजन 2025-26 हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत आधार आधारित स्व-पंजीकरण कर सकेंगे।