सवाई माधोपुर से लाई गई बजीं 2508 जिसे अब आरवीटी 8 के नाम से जाना जाता है लगातार अपनी लोकेशन बदल रही है अपनी टेरिटरी की तलाश में निकली बाघिन रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में लगातार लोकेशन बदलती आ रही है अब बाकी ने अपनी लोकेशन गुलामबावड़ी के पास बनाई है वन विभाग की टीम बाघिन की लगातार मॉनीटरिंग कर रही है तथा उसकी लोकेशन लगातार रेडियो कॉलर से ट्रेस की जा रही है।