बाराँ जिले के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडाशू ने छबड़ा प्रवास दौरान अटरू पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय एवं थाने में पहुंचकर भौगोलिक जानकारी ली।अचानक पुलिस अधीक्षक के थाने में पहुंचने पर सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर नज़र आये।तदुपरांत बारा नवनियुक्त एसपी अभिषेक अंडासु छबड़ा पहुंचे।जहाँ छबड़ा थाने सहित बापचा ,पाली थाने का निरीक्षण,किया।