इटावा नगर पालिका की नई बस्ती इन दिनों अपने बदहाली को लेकर रो रही है जहां पर लोगों के अनुसार ना ही पानी की व्यवस्था है और ना ही सड़कों की बरसों पहले से पक्की सड़क नई बस्ती में नहीं है जिसको लेकर कई बार सभासद और अध्यक्ष से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई शनिवार करीब 10:00 बजे जानकारी देते हुए बाशिंदों ने बताया की पूरी बस्ती बदहाल हालत में पड़ी है ।