भांडेर रोड परदेशीपुरा में सोमवार देर शाम सनसनी फैल गई, जब पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के जबड़े को चीरते हुए दूसरी ओर निकल गई।गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घायल की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी सूरज पाल पर सोमवार रात्री में साढ़े 10 बजे मामला दर्ज किया।