करैरा थाना में 28 सितंबर 2025 को फरियादी वन परिक्षेत्र अधिकारी करेरा द्वारा रिपोर्ट की गई कि वन क्षेत्र टोरिया से अवैध उत्खनन कर रही JCB को जप्त कर करैरा ला रहे थे तो ग्राम ढकुरई में आरोपी लोकेन्द्र रावत नि.ग्राम जनौरी थाना जिगना जिला दतिया एवं काली उर्फ देवेन्द रावत नि.सड थाना करैरा जिला शिवपुरी एवं अन्य दो व्यक्ति के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई