नोहर फेफाना पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर चार नामजद जनों के खिलाफ परिवादिया के घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार परिवादिया ने न्यायालय मे पेश इस्तगासे में बताया कि मुस्ताक पुत्र गुलाम नबी,रुस्तम पुत्र गुलाम नबी,हरीश पुत्र रजाक व शमी पुत्र रजक जाति मुसलमान कुम्हार निवासी फेफाना ने घर में घुसकर छेड़खानी की पुलिस ने मामला दर्ज किया