बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पल्सर एनएस सवार युवक की शुक्रवार शाम दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद शनिवार को शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।घटना बसिया थाना क्षेत्र लोंगा गांव में हुई है।अभय मिंज नामक युवक अपने पल्सर एनएस बाइक से कोनबीर से अपने गांव लोंगा की ओर जा रहा था तभी सिमडेगा की ओर से आ रहे टैंकर ट्रक ने उसे अपने चपेट मे ले लिया।