प्रेस क्लब कोटली के प्रधान वासुदेव शर्मा ने बुधवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि कोटली में पत्रकारों को बेहतर कार्य वातावरण मुहैया कराने की मांग उठी है। प्रेस क्लब कोटली के सदस्यों ने उपमंडलाधिकारी असीम सूद से मुलाकात की।उन्होंने एक स्थायी प्रेस रूम की मांग रखी।पत्रकारों का कहना है कि उपयुक्त कार्यस्थल के अभाव में उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है।