पुलिस थाना टांडा से पदस्थ आरक्षक दिनेश पिता चंपालाल भवदीया उम्र 45 वर्ष निवासी बदनावर ने आज मंगलवार सुबह गंधवानी में पुलिस क्वार्टर में किटनाशक दवाई पी कर आत्महत्या कर ली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक बिमारी से परेशान था टांडा थाना में 5 अगस्त 2025 के बाद से गैर हाजिर था आरक्षक की खुदकुशी मामले में गंधवानी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।