चूरू जिला मुख्यालय पर बुधवार शाम 5 बजे जानकारी के अनुसार शरद पुर्णिमा के अवसर पर जन्मभूमि सेवा संघ रतननगर के सौजन्य से कस्बे के ओंकार आश्रम में श्वास, नजला व दमा आदि रोगियों के लिए अनोखी आयुर्वेदिक खीर वितरित की गई। आयुर्वेदिक औषधियां व भस्म डालकर औषधीय खीर बनाई गई। योगगुरु सुखानंद महाराज ने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ और निरोग होने के लिए प्रकृति के समीप रहना