एनजीटी के रोक के बावजूद पसई नदी से अवैध बालू की ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टरों को पोड़ैयाहाट पुलिस ने पकड़कर शनिवार को उन पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया है ।पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गोड्डा के खान निरीक्षक के प्रतिवेदन पर विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।