हथिगवां पुलिस को शनिवार रात बछलदा मऊ तिराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के मुकदमे से जुड़े 25-25 हजार रुपये के इनामी तीन शातिर अपराधी दबोचे गए। इनमें से दो के पैरों में गोली लगी है। एएसपी संजय राय ने शनिवार सुबह 7 बजे बताया कीघायल अभियुक्तों मो. जीशान औऱ आजाद को सीएचसी कुण्डा ले जाया गया है।