धुरकी प्रखंड के पंचायत आम्बाखोरेया के मैदान में पुलिस और पत्रकार के बीच रविवार को एकादश क्रिकेट मैच खेला गया। खेल की शुरुआत टॉस के माध्यम से किया गया टॉस जीतकर पहले पुलिस की टीम ने बल्लेबाजी करने की निर्णय ली. निर्धारित 12 ओवर में धुरकी पुलिस ने 8 विकेट खोकर कुल 97 रन हासिल की. जवाबी दुसरी पारी खेलते हुए पत्रकार की टीमों ने एक विकेट के नुकसान पर 98 रन हासिल