रखहा बाजार निवासी मनीष सिंह की पत्नी 42 वर्षीया सरोजा देवी देर शाम पंखा लगाकर आराम करने जा रही थी। प्लग लगाते ही उसमें करेंट उतर गया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी । महिला के पति बाहर गये थे तथा इस दौरान घर में कोई नहीं था। जिससे वह गिरकर वहीं पड़ी रही । करीब दो घंटे बाद उसकी सास जब सरोजा को बुलाने लगी तो देखा कि वह जमीन पर गिरी पड़ी है और उसकी मौत हो गई।