साईं गलू नलवाड़ मेले में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे एक अनूठा नजारा देखने को मिला। अजय ठाकुर और ब्लैक पैंथर की टीम ने टमक वादन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति ने हर व्यक्ति को नृत्य करने के लिए प्रेरित किया।मेले के इतिहास में पहली बार तीन टमक एक साथ बजाए गए। यह आयोजन मेले की विशेष आकर्षण का केंद्र बना।