जिले के डुमरियाघाट थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार सघन वाहन जांच के दौरान डुमरियाघाट पुल के पास एक उजला रंग के टाटा सफारी गाड़ी में 02 तस्कर मोहन पटेल ग्राम-बखरी,थाना-आदापुर एंव मुकेश कुमार यादव ग्राम-टेटा, जिला-बारा नेपाल को 8 पैकेट 70 कि०ग्रा० (गांजा जैसा) मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 02:31 बजे दिया