*अवैध शराब सहित 02 आरोपी काबू।* *कब्जा से 54+16 (70) पव्वे देशी शराब व 74 पव्वे अंग्रेजी शराब सहित कुल 144 पव्वे अवैध शराब बरामद।* `गुरुग्राम: 31 अगस्त 2025` ▪️ दिनांक 29.08.2025 को गुरुग्राम की मानेसर जोन पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की।