बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने जिलों में पोलिंग बूथ तक की कमेटियों के गठन और जनाधार बढ़ाने के प्रयासों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर नौ अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा आयोजन करने की घोषणा की।