बस्तर दशहरा में रथ निर्माण के लिए लकड़ी लेने गये मारेंगा और मोरठपाल के सैकड़ों ग्रामीण, जीरम और तोंगपाल के बीच जंगल में फंसे गये थे, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुकमा जगदलपुर मार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया था। दरअसल जिस वाहन में ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गये थे, उसमें खराबी. आने की वज़ह से वाहन को मरम्मत के लिए तोंगपाल भेजा गया।