हिड़ली के पड़ापेन ठाना में युवा आदिवासी विकास संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के युवा शामिल हुए सर्व प्रथम गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की पुजा अर्चना की गई उनकी वीरता पराक्रमण और साहस को याद किया गया जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने कहा कि रानी दुर्गावती के पराक्रम के आगे लगातार 51 बार बादशाह अकबर हारा था।