हिम्मतगढ़ सहित अन्य इलाकों में मोबाइल वैन से मंगलवार दोपहर 1 बजे से ग्रामीणों को विधिक सेवाओं की जानकारियां दी गई।ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना वैष्णव ने मोबाइल वैन को पिड़ावा न्याय क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया।जो हिम्मतगढ़,हनोतिया,मायाखेड़ी,ओसाव, खटकड़,दौलतपुरा आदि गांवों में पहुची।