12 सितंबर शुक्रवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है की करकेली विकासखंड में 271 परीक्षा केन्द्रों में 9249, मानपुर विकासखंड में 180 परीक्षा केन्द्रों में 9105 तथा पाली विकासखंड में 170 परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से 6726 शिक्षार्थी परीक्षा देंगे।