मेड़ता क्षेत्र के रियांबड़ी में बजरी परिवहन को लेकर तहसीलदार और रियांबड़ी पालिकाध्यक्ष में तकरार हो गई। पालिकाध्यक्ष ने तहसीलदार पर जेब फाड़कर मोबाइल छीनने और डेगाना डीएसपी पर धक्का देते हुए कुर्ते का बटन तोड़ने का आरोप लगाया है। पालिकाध्यक्ष के साथ हुए इस घटनाक्रम के बाद शाम सवा 7 बजे करीब पालिकाध्यक्ष के 3 समर्थक टावर पर चढ़ गए और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग