सेवड़ा सिंध नदी पूरे उफान पर है यहाँ नदी किनारे के ग्रामों में प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया है l जल स्तर बढ़ने से सनकुआं का पुल फिर से डूब गया है l बारिश के सीजन में ये पुल चौथी बार डूबा है l लेकिन पुल पर पानी आने के बावजूद पुल से पैदल भी लोग निकल रहे हैं आज सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे दो युवा के 2 फुट पानी से निकल रही है सुरक्षा में चूक