पुलिस की स्पेशल टीम ने पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरबिंधा से एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार किया ,चौसठ हजार एक सौ रुपए नकद,बुलेट मोटरसाइकिल,एक स्कूटी और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।गोड्डा के डीएसपी JPN चौधरी ने पोड़ैयाहाट थाना में शनिवार को यह जानकारी दी है।बताया कि 19 सितंबर को सरबिंधा में छापेमारी की गई थी।