बरसाती मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ने के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग ने एंटी-लार्वा अभियान को तेज कर दिया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में जलभराव वाले क्षेत्रों, नालियों, टंकियों तथा गड्ढों में लार्वा नष्ट करने हेतु स्वास्थ्य कार्मिकों की टीमों द्वारा नियमित एंटी-लार्वा गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।