गुरुवार की शाम चार बजे जगनाथर सहित आधा दर्जन गांव में बाढ़ की स्थिति देखने को मिली। यह स्थिति सुरपन नदी में बढ़े पानी के कारण रही। बताया गया कि अंजनियां के मटियारी डेम में सभी 6 गेट 75-75 सेंटीमीटर खोले गए हैं। जिसके बाद सुरपन नदी का पानी बढ़ गया। अंजनिया-बम्हनी मार्ग में भी पुल डूब गए। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।