मामला टीकमगढ़ के सिल्वर रिसॉर्ट के पास का है जहां पर शुक्रवार को तीन लोग सड़क हादसे का शिकारहो गए। बताया गया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बाइक से टीकमगढ़ से झांसी तरफ जा रहा था रास्ते में सिल्वर रिसोर्ट के पास उसने अन्य बाइक पर सवार दो शिक्षकों को टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग घायल हो गए।