बीडीओ बबीता कुमारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत महिलाओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शिमला से आए विशेषज्ञ अधिकारियों ने महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास संबंधी जानकारी दी।