दशहरा मेला देखकर लौट रहे 14 वर्षीय रितिक यादव और उनकी 20 वर्षीय मौसेरी बहन निशा यादव की बुधवार दोपहर 2:30 बजे बैरिया बाजार के एनएच-31 पर दलित बस्ती के पास डंपर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। भोजपुर, बिहार के खवासपुर कचहरी निवासी रितिक और फकरू टोला की निशा रेवती मेला देखने गए थे। तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को कुचल दिया, जिससे रितिक की मौके पर मौत हो गई।