कटनी जिला अस्पताल इलाके में आवारा मवेशियों की लड़ाई होने के चलते आतंकी स्थिति मच गई आपको बता दें कटनी नगर निगम समिति जिला प्रशासन के द्वारा भले ही आवारा मवेशियों को शहरी इलाके से हटाए जाने को लेकर जितने भी योजनाएं चला ले पर उन पर किसी प्रकार का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है