मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चमारन पुरवा उलरा में सिंघाड़े की दवा डालते समय तालाब में नौ डूबेने से हादसा हुआ है। बताया जाता है कि गांव के ही मोहित और अरुण दोनों युवक तालाब के सिंघाड़े की खेती करते थे। गुरुवार को सिंघाड़े की फसल में दवाई डाल रहे थे अचानक उनकी नाव पलट गई। बताते हैं कि दोनों युवक एक दूसरे को बचाने के प्रयास में गहरे पानी डूब गए।