श्रीगंगानगर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को दोपहर 1:00 बजे जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने नेशनल हाइवे सहित अन्य स्थानों पर अवैध कटों को स्थाई रूप से बंद करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।