रतलाम जवाहर नगर मैं आयोजित नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा रास कार्यक्रम एवं माता जी की आरती में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेश तिवारी सिखवाल समाज सिद्धेश्वर वाटिका के अध्यक्ष जगदीश व्यास समाजसेवी मयंक कोठारी समाजसेवी सुरेंद्र जादौन सिखवाल समाज के एवं समाजसेवी राजेश व्यास सत्यनारायण उपाध्याय बालकृष्ण व्यास प्रवीण आदि उपस्थित थे।