गरीबी एवं आर्थिक तंगी से तंग आकर एक माँ ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। जिससे मां और बेटी डूब गई जबकि स्थानीय लोगों की सहायता से एक बेटे को बचा लिया गया। यह घटना दोपहर लगभग 2 बजे चकसमिया पुल के पास हुई। बताया जाता है कि 30 वर्षीय मनीषा देवी के घर की आर्थिक हालात सही नहीं थे और वे सभी के भूखों मरने के हालात थे। इससे तंग आ गई थी।